Prime Minister Narendra Modi and President Ram Nath Kovind have greeted the nation on the auspicious festival of Deepawali on Friday evening. PM Modi issued an audio message from his official Twitter handle urging the countrymen to light a lamp for the soldiers standing on the border.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार शाम देश को दीपावली के पावन त्योहार पर शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ऑडियो संदेश जारी कर देशवासियों से सीमा पर खड़े जवानों के लिए भी एक दीया जलाने का आग्रह किया है। पीएम मोदी ने कहा कि दिलावी के अवसर पर हमें अपने उन जाबांज सैनिकों को भी याद रखना है जो इन त्योहारों पर भी सीमाओं पर डटे हैं, भारत माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे है।
#PmModi #PresidentKovind #Diwali #OneindiaHindi